बाजपुर: पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनीता टम्टा ने 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि प्रकरण मामले को लेकर अपने आवास पर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार से किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक वापस दिए जाने की मांग की.
गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विगत लंबे समय से 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि प्रकरण मामले को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसको लेकर रविवार को बाजपुर में कांग्रेस की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनीता टम्टा ने अपने आवास पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सुनीता टम्टा ने मुख्यमंत्री से किसानों को 2 अगस्त तक उनकी जमीन का मालिकाना हक वापस देने की मांग की.
पढ़ें- शाह ने किया पौधरोपण, बोले- सीएपीएफ देशभर में लगाएगी 1.37 करोड़ पौधे
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनीता टम्टा ने कहा कि सरकार ने किसानों को उनका हक नहीं दिया तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और मजदूरों से उनका हक छीनना चाहती है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.