काशीपुर: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और गदरपुर से बीजेपी विधायक अरविंद पांडे ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अतिक्रमणों को गिरा रहे हैं और भू-माफियाओं के साथ-साथ गुंडा तत्वों पर भी बुलडोजर से कार्रवाई कर रहे हैं, उसकी सराहना करनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड में हो रही बिजली कटौती के सवालों पर भी जवाब दिए.
पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि यूपी में जिस तरह के सीएम योगी आदित्यनाथ गुंडा तत्वों और बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर अभियान चला रहे हैं, उसकी वो सराहना करते हैं. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं. उत्तर प्रदेश की फिजा को खराब होने से बचाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ काफी अच्छा काम कर रहे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस को दोहरा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने बेटे के साथ पार्टी से दिया इस्तीफा
वहीं, उत्तराखंड में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि ये समस्या अकेले उत्तराखंड की ही नहीं है, बल्कि पूरे देश की है. हालांकि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिजली कटौती को कम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. गर्मियों में लोगों को बिजली कटौती का सामना न करना पड़े, इसको लेकर सरकार पूरा प्रयास कर रही है.