काशीपुर: आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत रावत काशीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और दावेदारों से बातचीत की. वहीं रावत ने अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार खुद करना होगा. इस दौरान उन्होंने मीडिया पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि मीडिया द्वारा आयोजित किसी भी डिबेट में कांग्रेसी प्रवक्ता नहीं जाएंगे.
बता दें कि आगामी पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस के जिला प्रभारी रणजीत रावत और पर्यवेक्षक संजय पालीवाल दावेदारों का रुख जानने के लिए काशीपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस में उत्साह है. बाजपुर और श्रीनगर निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद हम पंचायत चुनाव में भी जीत दर्ज करने जा रहे हैं.
वहीं हरीश रावत के स्टिंग मामले में रणजीत ने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेसी नेताओं के पीछे पड़ी है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाये जाने का भी आरोप लगाया. रावत ने देश के गृहमंत्री अमित शाह और उनके बेटे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है और उनके परिवार की अर्थव्यवस्था ऊपर की तरफ जा रही है.