गदरपुर: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां लगातार देश के अधिकतर हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, नागरिकता संशोधन कानून के बिगड़ते हालात को देखते हुए उत्तराखंड के बड़े दिग्गज नेता व मंत्रियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस, जनसभा और रैली के माध्यम से लोगों को इस कानून के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
इसी के चलते शनिवार को गदरपुर में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री विजय मंडल ने अपने निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को देशहित में बताया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो धरना प्रदर्शन चल रहा है. इसके पीछे कांग्रेस का साजिश है और कांग्रेस अपने ही कार्यकर्ताओं को धरने पर बैठा रहे हैं.
उनका आरोप है कि लगातार हो रहे प्रदर्शन से आम पब्लिक को बहुत नुकसान हो रहा है, विद्यार्थी और नौकरी पेशा लोगों को दिक्कतें हो रही है. साथ ही विभिन्न तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जो पूरे देश के लिए ठीक नहीं है. ऐसे में विरोध कर रहे लोगों को जनता का हित देखते हुए धरना प्रदर्शन बंद कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र सिंह बोले- यूपी से भव्य होगा 2021 का हरिद्वार महाकुंभ
वहीं, पूर्व मंत्री विजय मंडल ने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जो हिंदू लूट-पिटकर प्रताड़ित होकर भारत में आए है. उनको नागरिकता देने के लिए यह कानून लाया गया है ना कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए, इसमें किसी भी अल्पसंख्यक भाइयों को कोई नुकसान नहीं है. साथ ही मुस्लिम भाइयों को भी नागरिकता दी जाएगी.