रुद्रपुर: सहकारी बैंक की ओर से किसानों को 50 हजार रुपए से अधिक का बकाए का रिकवरी नोटिस जारी किया गया है. इसके खिलाफ पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. हालांकि एसडीएम और तहसीलदार द्वारा उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन कोई बात नहीं बनीं. वहीं, पूर्व मंत्री ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर रिकवरी नोटिस वापस लेने की मांग की है.
पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ का कहना है कि भाजपा के इशारे पर एआर को-ऑपरेटिव के किसानों को नोटिस भेजा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अभी तक गन्ने और धान का भुगतान नहीं किया है, तो किसानों से रिकवरी लेने का कोई मतलब ही नहीं बनता. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार नोटिस भेजकर किसानों को परेशान करने का प्रयास कर रही है. वहीं, पूर्व मंत्री ने नोटिस को रद्द करने, एआर को-ऑपरेटिव पर कार्रवाई करने और जल्द बकाया भुगतान करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सभी अस्पतालों में जल्द होगी स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति, विज्ञप्ति जारी
वहीं, पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने बताया कि सरकार किसानों को दबाने का प्रयास कर रही है. एक ओर तो सरकार किसानों के गन्ने और धान का भुगतान अभी तक नहीं कर पाई है, वहीं दूसरी तरफ 50 हजार रुपए से ऊपर के बकाएदार किसानों को रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है, जो कि सरासर किसानों का उत्पीड़न करना है. वहीं, उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त आदेश को जल्द वापस लिया जाए, अन्यथा किसान सड़कों पर उतरने कर आंदोलन को विवश होंगे.