ETV Bharat / state

गदरपुर: कांग्रेस की विस चुनाव 2022 की तैयारी, पूर्व विधायक ने की बैठक

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 2:15 PM IST

कांग्रेस को मजबूत करने के लिए गदरपुर के पूर्व विधायक व कांग्रेस श्रम विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमानंद महाजन ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान नगर महामंत्री नारायण हालदार ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

gadarpur udham singh nagar congress news
कांग्रेस की बैठक.

गदरपुर: 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गदरपुर के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस श्रम विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमानंद महाजन गांव-गांव जाकर ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रेमानंद महाजन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस की बैठक.

इस दौरान प्रेमानंद महाजन ने कहा कि अगर हाईकमान उन्हें टिकट देता है तो वे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को हराकर गदरपुर विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी को देंगे. उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के श्रम विभाग का अध्यक्ष होने के नाते उनका दायित्व बनता है कि वे हर गांव, हर मोहल्ले में जाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनके काम से प्रदेश नेतृत्व बहुत संतुष्ट है.

यह भी पढ़ें-चुनावी बयार: हरीश रावत ने अपनाया केजरीवाल का मॉडल, फ्री बिजली देने का किया वादा

इस दौरान कांग्रेस के नगर महामंत्री नारायण हालदार ने कहा कि भाजपा सरकार के किसान विरोधी बिल से लोग परेशान हैं. किसान अभी भी बहुत घाटे में हैं. अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सबसे पहले किसानों की समस्या खत्म करने की योजना बनाई जाएगी.

गदरपुर: 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गदरपुर के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस श्रम विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमानंद महाजन गांव-गांव जाकर ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रेमानंद महाजन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस की बैठक.

इस दौरान प्रेमानंद महाजन ने कहा कि अगर हाईकमान उन्हें टिकट देता है तो वे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को हराकर गदरपुर विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी को देंगे. उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के श्रम विभाग का अध्यक्ष होने के नाते उनका दायित्व बनता है कि वे हर गांव, हर मोहल्ले में जाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनके काम से प्रदेश नेतृत्व बहुत संतुष्ट है.

यह भी पढ़ें-चुनावी बयार: हरीश रावत ने अपनाया केजरीवाल का मॉडल, फ्री बिजली देने का किया वादा

इस दौरान कांग्रेस के नगर महामंत्री नारायण हालदार ने कहा कि भाजपा सरकार के किसान विरोधी बिल से लोग परेशान हैं. किसान अभी भी बहुत घाटे में हैं. अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सबसे पहले किसानों की समस्या खत्म करने की योजना बनाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.