ETV Bharat / state

बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के कई MLA, पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का बड़ा बयान - bishan singh chufal latest news

पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बड़ा बयान दिया है. बिशन सिंह चुफाल ने कहा उत्तराखंड कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. वे जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

bishan singh chufal latest news
पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का बड़ा बयान
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 7:50 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 7:59 PM IST

पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का बड़ा बयान

काशीपुर: उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिशन सिंह चुफाल आज काशीपुर पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. काशीपुर पहुंचे बिशन सिंह चुफाल ने बड़ा बयान दिया. बिशन सिंह चुफाल ने कहा कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं.

महाराष्ट्र में एनसीपी से टूट कर भारतीय जनता पार्टी की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए कार्यकर्ताओ के बाबत बिशन सिंह चुफाल ने कहा शरद पवार की एनसीपी का कोई भविष्य नहीं है, इसीलिए वह सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी सरकार में शामिल हुए हैं. इसी में आगे बोलते हुए बिशन सिंह चुफाल ने कहा इसके पहले पूर्व भी कांग्रेस छोड़कर कुछ विधायक भाजपा में आए हैं. उत्तराखंड में भी जल्द ही कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा के संगठन के संपर्क में हैं. वे जल्द ही वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

पढे़ं- चाय बागान सीलिंग जमीन मामले में बिशन सिंह चुफाल को नोटिस जारी

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित कृषि अनाज मंडी के गेस्ट हाउस में पहुंचने पर बिशन सिंह चुफाल ने आगामी चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी कभी एक नहीं हो सकते. ये सभी अलग अलग विचारधारा के लोग हैं. उन्होंने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. वहीं, ममता बनर्जी समेत देश के सभी विपक्षी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इससे बचने के लिए सभी एकजुट होने की कोशिश रहे हैं, जिसे जनता भली भांति समझती है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का बड़ा बयान

काशीपुर: उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिशन सिंह चुफाल आज काशीपुर पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. काशीपुर पहुंचे बिशन सिंह चुफाल ने बड़ा बयान दिया. बिशन सिंह चुफाल ने कहा कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं.

महाराष्ट्र में एनसीपी से टूट कर भारतीय जनता पार्टी की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए कार्यकर्ताओ के बाबत बिशन सिंह चुफाल ने कहा शरद पवार की एनसीपी का कोई भविष्य नहीं है, इसीलिए वह सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी सरकार में शामिल हुए हैं. इसी में आगे बोलते हुए बिशन सिंह चुफाल ने कहा इसके पहले पूर्व भी कांग्रेस छोड़कर कुछ विधायक भाजपा में आए हैं. उत्तराखंड में भी जल्द ही कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा के संगठन के संपर्क में हैं. वे जल्द ही वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

पढे़ं- चाय बागान सीलिंग जमीन मामले में बिशन सिंह चुफाल को नोटिस जारी

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित कृषि अनाज मंडी के गेस्ट हाउस में पहुंचने पर बिशन सिंह चुफाल ने आगामी चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी कभी एक नहीं हो सकते. ये सभी अलग अलग विचारधारा के लोग हैं. उन्होंने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. वहीं, ममता बनर्जी समेत देश के सभी विपक्षी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इससे बचने के लिए सभी एकजुट होने की कोशिश रहे हैं, जिसे जनता भली भांति समझती है.

Last Updated : Jul 8, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.