खटीमा: वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने की कार्रवाई की है. खटीमा वन रेंज में अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गए पक्के अतिक्रमण को आज वन विभाग की टीम ने तोड़ डाला. साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई है.
तराई पूर्वी वन प्रभाग की खटीमा वन रेंज विगत कुछ समय से काफी सुर्खियों में है. यहां कुछ दिन पूर्व अवैध खनन पर कार्रवाई करने को लेकर वन कर्मियों के साथ मारपीट की गई थी. आज खटीमा वन रेंज द्वारा साल बोझी नंबर एक में अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए पक्के और कच्चे अतिक्रमण को वन कर्मियों द्वारा कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया गया. साथ ही कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं हटाने की बात कहने पर उन्हें तीन दिन का समय दिया गया है.
पढ़ें- रामनवमी के दिन बन रहे ये दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व एवं अन्य खास बातें
खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल ने कहा अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस देकर उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था. मगर उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके बाद आज ये कार्रवाई की गई. कच्चे निर्माण को भी मौके पर ही ध्वस्त किया गया है. साथ ही कुछ अतिक्रमणकारियों को 3 दिन का समय दिया गया है.