खटीमा: क्षेत्र में वन तस्करों द्वारा लगातार लकड़ी चोरी की जा रही है. वहीं सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपयों की बेशकीमती सागौन की लकड़ी एक घर से बरामद की है. वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
खटीमा के किलपुरा वन रेंज के दुगाडी खत्ते में वन विभाग की टीम ने एक निजी मकान के परिसर से अवैध सागौन के 27 लट्ठे बरामद की है. उप वन प्रभाग के एसडीओ शिवराज चंद और खटीमा वन रेंजर राजेन्द्र मनराल ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर किलपुरा वन रेंज के दुगाडी खत्ते में प्रेम चंद के घर के परिसर में घास से छुपाकर रखे गए सागौन की लकड़ी बरामद की है.
पढ़ें: पहाड़ी दरकने से बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बाधित, रूट डायवर्ट
वन विभाग की कार्रवाई का पता चलते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. वन विभाग ने पकड़ी गई लकड़ी को किलपुरा वन रेंज परिसर में रखवा दिया है. साथ ही जिस घर से अवैध लकड़ी बरामद हुई है, उस घर के स्वामी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.