खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी लकड़ियों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस कड़ी मे यूपी सीमा पर गश्त कर रही खटीमा वन रेंज की टीम ने कलेक्टर फॉर्म के पास एक पिकअप वाहन से सागौन की लकड़ी को बरामद किया है. इस दौरान वाहन चालक विभागीय टीम को देखकर मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया.
यूपी बॉर्डर पर गश्त कर रही खटीमा वन विभाग की टीम ने बेशकीमती सागौन की लकड़ी से भरे पिकअप वाहन को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन कलेक्टर फॉर्म से यूपी की ओर जा रहा था. हालांकि वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं, वन विभाग की टीम ने सागौन की लकड़ी से लदे पिकअप वाहन को सीज करने की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: बेरीनाग की श्वेता वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल
वन विभाग की ओर से बताया गया की गश्ती टीम ने पिकअप वाहन को चेक किया तो उसके अंदर लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी भरी हुई थी. विभाग की गश्त टीम ने पिकअप गाड़ी को सीज कर वन विभाग के परिसर में खड़ा कर दिया है. फिलहाल वन विभाग की ओर से अज्ञात लकड़ी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी गई है.