खटीमा: वन विभाग लकड़ियों की तस्करी पर लगाम लगाने की चाहे जितनी भी कोशिश क्यों ना कर ले. लेकिन वन तस्करों के हौसले बुलंद हैं. उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में वन विभाग की टीम ने साल के अवैध लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी हैं. हालांकि लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गए है.
खटीमा वन रेंज के रेंजर राजेंद्र सिंह मनराल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना शनिवार की रात खटीमा वन रेंज की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस कार्रवाई में टीम ने साल की अवैध लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. तस्कर मौके से फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने लकड़ी को जब्त कर ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर दी है.
ये भी पढ़ें: 25 हजार रुपए के साथ सट्टेबाज गिरफ्तार, होगी जिला बदर की कार्रवाई
उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर ट्रैक्टर ट्रॉली से साल की बेशकीमती लकड़ियों के 8 लट्ठे बरामद किए हैं. फरार तस्करों का पता लगाया जा रहा है. वन तस्करों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.