खटीमा: सितारगंज बाराकोली रेंज में तैनात प्रशिक्षु आईएफएस ने कैलाश नदी में छापा मारकर अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़े. पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर सीज किया गया.
उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में कैलाश नदी में अवैध खनन स्थानीय प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिकायत मिलने के बाद जहां प्रशासन द्वारा बीते दिनों छापेमारी कर अवैध खनन में लिप्त कुछ खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जैसे ही मामला शांत हुआ अवैध खनन फिर से शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें : टैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर, मजदूर की मौत
सितारगंज बाराकोली रेंज में तैनात प्रशिक्षु आईएफएस अभिमन्यु सिंह ने कैलाश नदी में छापेमारी कर अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया. वहीं, प्रशिक्षु आईएफएस अभिमन्यु सिंह ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.