ETV Bharat / state

खटीमा: मानव एवं वन्यजीवों के बीच संघर्ष के बाद वन विभाग अलर्ट, जारी किए आदेश - action plan to stop human wildlife conflict in khatima

खटीमा में कुछ समय से गुलदार और तेंदुए के जंगल के किनारे बसे आबादी क्षेत्रों में मानवों पर हमले के मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर अब वन विभाग अलर्ट हो गया है. वन विभाग ने जंगल से सटे इलाकों में बूढ़े-बच्चों और औरतों को अकेले न जाने के आदेश जारी किए हैं.

khatima
खटीमा
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 5:17 PM IST

खटीमा: इन दिनों लगातार हो रहे मानव एवं वन्यजीवों के बीच संघर्ष के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है. वन विभाग ने जंगल से सटे इलाकों में बूढ़े-बच्चों और औरतों को अकेले न जाने के आदेश जारी किए हैं. अधिकारियों का कहना है कि अगर जंगल में जाना अति आवश्यकता हो तो ग्रुप में ही जाएं. साथ ही उन्होंने जंगल में ज्यादा अंदर तक न जाने की भी सलाह दी है.

मानव एवं वन्यजीवों के बीच संघर्ष के बाद वन विभाग अलर्ट.
बता दें कि, विगत कुछ समय से गुलदार और तेंदुए के जंगल के किनारे बसे आबादी क्षेत्र में मानवों पर हमले के मामले सामने आए हैं. जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्रों में घूमते हुए सीसीटीवी कैमरों में देखा गया है. जिससे पता चलता है कि इन दिनों जंगली जानवरों का कितना आतंक बढ़ रहा है. मानव और वन्यजीवों के मामलों पर रोक लगाने के लिए वन विभाग अलर्ट हो गया है.

पढ़ें: पुनर्नियुक्ति हुई अब 'टेढ़ी खीर', कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने बढ़ाई शर्तें

हल्द्वानी डिवीजन की शारदा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि, यह समय वन्यजीवों के प्रजनन काल का समय है. प्रजनन काल के चलते वन्यजीव इन दिनों काफी हिंसक हो जाते हैं. जंगल से सटे आबादी वाले क्षेत्रों में मानव एवं वन्यजीव संघर्ष होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसको रोकने के लिए वन विभाग द्वारा जंगलों से सटे आबादी क्षेत्रों में मुनादी करा दी गई है कि बच्चे-बूढ़े और महिलाएं अकेले जंगल की ओर न जाएं. ताकि मानव और वन्यजीव संघर्ष की संभावना को कम किया जा सके.

खटीमा: इन दिनों लगातार हो रहे मानव एवं वन्यजीवों के बीच संघर्ष के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है. वन विभाग ने जंगल से सटे इलाकों में बूढ़े-बच्चों और औरतों को अकेले न जाने के आदेश जारी किए हैं. अधिकारियों का कहना है कि अगर जंगल में जाना अति आवश्यकता हो तो ग्रुप में ही जाएं. साथ ही उन्होंने जंगल में ज्यादा अंदर तक न जाने की भी सलाह दी है.

मानव एवं वन्यजीवों के बीच संघर्ष के बाद वन विभाग अलर्ट.
बता दें कि, विगत कुछ समय से गुलदार और तेंदुए के जंगल के किनारे बसे आबादी क्षेत्र में मानवों पर हमले के मामले सामने आए हैं. जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्रों में घूमते हुए सीसीटीवी कैमरों में देखा गया है. जिससे पता चलता है कि इन दिनों जंगली जानवरों का कितना आतंक बढ़ रहा है. मानव और वन्यजीवों के मामलों पर रोक लगाने के लिए वन विभाग अलर्ट हो गया है.

पढ़ें: पुनर्नियुक्ति हुई अब 'टेढ़ी खीर', कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने बढ़ाई शर्तें

हल्द्वानी डिवीजन की शारदा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि, यह समय वन्यजीवों के प्रजनन काल का समय है. प्रजनन काल के चलते वन्यजीव इन दिनों काफी हिंसक हो जाते हैं. जंगल से सटे आबादी वाले क्षेत्रों में मानव एवं वन्यजीव संघर्ष होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसको रोकने के लिए वन विभाग द्वारा जंगलों से सटे आबादी क्षेत्रों में मुनादी करा दी गई है कि बच्चे-बूढ़े और महिलाएं अकेले जंगल की ओर न जाएं. ताकि मानव और वन्यजीव संघर्ष की संभावना को कम किया जा सके.

Last Updated : Sep 9, 2020, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.