खटीमा: तराई क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों के आबादी वाले क्षेत्रों में आने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं सीमांत क्षेत्र खटीमा में यूपी सीमा से सटे पुन्नापुर गांव में बीते देर शाम खेतों में बाघ के पंजे के निशान मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गश्त तेज कर दी है.
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. ग्रामीणों की सूचना पर खटीमा वन रेंजर राजेंद्र मनराल ने वन विभाग की टीम के साथ पुन्नापुर गांव पहुंचकर कॉबिंग की. वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को रात में अपने घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंडः भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड में भ्रष्टाचार का मामला, जांच के दायरे में सचिव मीनाक्षी सुंदरम
वन विभाग की एक टीम गांव में ही रोक दी गई. सुबह वन विभाग खेतों में मिले बाघ के पंजे के निशान के आधार पर गांव के आसपास के क्षेत्रों में कॉबिंग करेगी.