रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के बाजारों में बिना एक्सपायरी और मैन्युफैक्चरिंग डेट के बिक रहे खाद्य पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए सोमवार को प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की गई. रुद्रपुर में जिला विधिक प्राधिकरण व फूड सेफ्टी व ड्रग विभाग के अधिकारियों द्वारा मॉल में छापा मारकर आटे और दाल के सैंपल लिए गए.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को रुद्रपुर में जिला विधिक प्राधिकरण व फूड सेफ्टी व ड्रग विभाग के अधिकारियों द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच की गई. इस दौरान जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव अविनाश श्रीवास्तव मौजूद रहे. टीम ने किच्छा बाईपास में बने एक मॉल में पहुंचकर निरीक्षण किया. चेकिंग के दौरान मॉल में टीम द्वारा बिना एक्सपायरी और मैन्युफैक्चरिंग डेट के भारी मात्रा में आटे व दाल के पैकेट बरामद किए गए. टीम ने पकड़े गए खाद्य पदार्थों के सैंपल टेस्ट के लिए लैब भेज दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी के ड्रेनेज सिस्टम ने दिया जवाब, एक घंटे की बारिश से पानी-पानी हुआ शहर
बता दें कि हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश पर उधम सिंह नगर विधिक प्राधिकरण के सचिव अविनाश श्रीवास्तव द्वारा खाद्य पदार्थों से संबंधित विभाग के साथ बैठक की गई थी. इसमें बाजारों में एक्सपायरी खाद्य पदार्थों को बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे.