ऋषिकेश/काशीपुर: उत्तराखंड में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. अब तक प्रदेश में 1,724 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स के 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. काशीपुर में होम क्वारंटाइन में रह रही महिला की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा दिल्ली और मुंबई से काशीपुर लौटे दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शुक्रवार को पांच मरीजों के सैंपल कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. इनमें से चार मरीज 9 जून से एम्स के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती हैं, जबकि गाजियाबाद से एम्स आए एक मरीज का सैंपल नारसन बॉर्डर पर 9 जून को लिया गया था जो कोरोना पॉजिटिव है. शुक्रवार को इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर इन्हें आइसोलेशन वॉर्ड से एम्स के कोविड वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. जहां चिकित्सकों की निगरानी में इनका उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के 32 नए मरीज, 1724 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 947 स्वस्थ
वहीं, काशीपुर में अपने पति के साथ होम क्वारंटाइन में रह रही वृद्ध महिला की मौत हो गई थी. शुक्रवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में मृतक का दाह संस्कार करवा दिया गया था. इसकी शुक्रवार शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा दिल्ली और मुंबई से आए 2 छात्रों समेत तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया.
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने कहा कि मृतक वृद्ध महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. इस क्षेत्र में लगभग 30-40 मकान आ रहे हैं. पूरे क्षेत्र को सुबह बेरिकेडिंग लगाकर कंटेनमेंट जोन बना दिया जाएगा तथा इस क्षेत्र में किसी को भी घर से बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. कोरोना संक्रमित महिला 2 जून को बेटी के घर से आने के बाद होम क्वारंटीन में थीं. इस दौरान वह परिवार के 7-8 सदस्यों के संपर्क में आई थी. उनके संपर्क में जो भी लोग आए होंगे उनका सैंपल जांच के लिए शनिवार को भेजा जाएगा.