ETV Bharat / state

Global India Chit-Fund Company पर बड़ा एक्शन, मालिक के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज - Five cases against Global India Chit Fund Company

ग्लोबल इंडिया सर्विस कंपनी के मालिक के खिलाफ एक्शन लिया गया है. उधम सिंह नगर में अलग अलग जगहों पर कंपनी मालिक के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज किये गये हैं.मामले की विवेचना थाना प्रभारियों को सौंपी गई है.

Big action on Global India Chit Fund Company
ग्लोबल इंडिया चिट फंड कंपनी पर बड़ा एक्शन
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:24 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 10:30 PM IST

ग्लोबल इंडिया चिट फंड कंपनी पर बड़ा एक्शन

रुद्रपुर: सैकड़ों लोगो को साढ़े पांच करोड़ का चूना लगाने वाली चिट फंड कंपनी ग्लोबल इंडिया सर्विस के मालिक के खिलाफ जनपद के चार थानों में पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं. एसएसपी के निर्देश पर कंपनी के मालिक के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है. एसएसपी ने मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की विवेचना थाना प्रभारियों को सौंपी है.

ग्लोबल इंडिया सर्विस द्वारा युवाओं के साथ किए गए करोड़ो के फ्रॉड के मामले में एसएसपी के निर्देश के बाद चिट फंड कंपनी के संचालक सहित अन्य के खिलाफ पांच मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज किए गए हैं. दरअसल, चिट फंड कंपनी ग्लोबल इंडिया द्वारा रुद्रपुर के आवास विकास में दफ्तर खोल कर लगभग 55 से 60 फ्रेंचाइजी खोल कर सैकड़ों लोगो से करोड़ो रुपए जमा कराए गए. डेढ़ साल से ग्लोबल इंडिया लोगों से पैसे जमा कर रही थी. पुलिस के अनुसार आरोपी कंपनी से जुड़ने के लिए साढ़े तीन हजार से साढ़े नौ हजार रुपए लेता था.साथ ही उन्हें एक आईडी और लिंक दिया जाता था. जिसमें उन्हें प्रतिमाह चार-चार, पांच-पांच हजार रुपये देने का झांसा देकर रोजाना ही 200 नंबरों पर अलग अलग कंपनियों के विज्ञापन भेजने के लिए कहा जाता था.
पढे़ं- Tehri DM Saurabh Gaharwar खुद सड़कों पर उतरे, पालिकाध्यक्ष समेत कई लोगों का किया चालान

देखते ही देखते कंपनी से सैकड़ों लोग जुड़ गए. चार मार्च को जब वह आवास विकास कार्यालय पहुंचे तो सभी को कार्यालय बंद मिला. जब लोगों को कंपनी के भाग जाने की सूचना हुई तो सभी मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचे. डीलरों ने बताया की आरोपी संचालक लगभग साढ़े पांच करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गया है. इस मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर सीओ सिटी अनुषा बड़ोला ने पीड़ित और कंपनी से जुड़े फ्रेंचाइजी के बयान भी लिए. जांच के बाद एसएसपी के निर्देश में पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
पढे़ं- संगीत नाटक अकादमी विजेता लोक कलाकार रामलाल की किडनी फेल, मदद की दरकार

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया अब तक हुई जांच में आरोपी करीब 5.51 करोड़ रुपये लेकर भागा है. 60 फ्रेंचाइजी की तरफ से अलग अलग तहरीर मिली है. जिसके आधार पर रुद्रपुर में दो, ट्रांजिट कैंप में एक, दिनेशपुर में एक और गदरपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मुकदमों की विवेचना रुद्रपुर कोतवाल और ट्रांजिट कैंप, गदरपुर, दिनेशपुर के थानाध्यक्ष करेंगे.

ग्लोबल इंडिया चिट फंड कंपनी पर बड़ा एक्शन

रुद्रपुर: सैकड़ों लोगो को साढ़े पांच करोड़ का चूना लगाने वाली चिट फंड कंपनी ग्लोबल इंडिया सर्विस के मालिक के खिलाफ जनपद के चार थानों में पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं. एसएसपी के निर्देश पर कंपनी के मालिक के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है. एसएसपी ने मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की विवेचना थाना प्रभारियों को सौंपी है.

ग्लोबल इंडिया सर्विस द्वारा युवाओं के साथ किए गए करोड़ो के फ्रॉड के मामले में एसएसपी के निर्देश के बाद चिट फंड कंपनी के संचालक सहित अन्य के खिलाफ पांच मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज किए गए हैं. दरअसल, चिट फंड कंपनी ग्लोबल इंडिया द्वारा रुद्रपुर के आवास विकास में दफ्तर खोल कर लगभग 55 से 60 फ्रेंचाइजी खोल कर सैकड़ों लोगो से करोड़ो रुपए जमा कराए गए. डेढ़ साल से ग्लोबल इंडिया लोगों से पैसे जमा कर रही थी. पुलिस के अनुसार आरोपी कंपनी से जुड़ने के लिए साढ़े तीन हजार से साढ़े नौ हजार रुपए लेता था.साथ ही उन्हें एक आईडी और लिंक दिया जाता था. जिसमें उन्हें प्रतिमाह चार-चार, पांच-पांच हजार रुपये देने का झांसा देकर रोजाना ही 200 नंबरों पर अलग अलग कंपनियों के विज्ञापन भेजने के लिए कहा जाता था.
पढे़ं- Tehri DM Saurabh Gaharwar खुद सड़कों पर उतरे, पालिकाध्यक्ष समेत कई लोगों का किया चालान

देखते ही देखते कंपनी से सैकड़ों लोग जुड़ गए. चार मार्च को जब वह आवास विकास कार्यालय पहुंचे तो सभी को कार्यालय बंद मिला. जब लोगों को कंपनी के भाग जाने की सूचना हुई तो सभी मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचे. डीलरों ने बताया की आरोपी संचालक लगभग साढ़े पांच करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गया है. इस मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर सीओ सिटी अनुषा बड़ोला ने पीड़ित और कंपनी से जुड़े फ्रेंचाइजी के बयान भी लिए. जांच के बाद एसएसपी के निर्देश में पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
पढे़ं- संगीत नाटक अकादमी विजेता लोक कलाकार रामलाल की किडनी फेल, मदद की दरकार

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया अब तक हुई जांच में आरोपी करीब 5.51 करोड़ रुपये लेकर भागा है. 60 फ्रेंचाइजी की तरफ से अलग अलग तहरीर मिली है. जिसके आधार पर रुद्रपुर में दो, ट्रांजिट कैंप में एक, दिनेशपुर में एक और गदरपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मुकदमों की विवेचना रुद्रपुर कोतवाल और ट्रांजिट कैंप, गदरपुर, दिनेशपुर के थानाध्यक्ष करेंगे.

Last Updated : Mar 10, 2023, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.