रुद्रपुरः रम्पुरा में फायरिंग कर पांच लोगों को घायल करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. मौके पर आरोपियों से घटना में इस्तेमाल पोनिया (तमंचा) भी बरामद कर लिया है.
गौर हो कि बीती 29 जुलाई की रात को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी. जिसमें एक पक्ष ने फायर भी झोंकी थी. इस दौरान तीन युवकों समेत एक महिला और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए. जिसके बाद घायलों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ेंः बाजपुर में लूट के बाद कैंटर चालक की हत्या, यूपी पुलिस ने आरोपी को दबोचा
इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले विकास गुप्ता, अजय गुप्ता, विवेक गुप्ता, अरुण गुप्ता, चंचल कश्यप निवासी रम्पुरा को शैल भवन गंगापुर रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी विकास गुप्ता की निशानदेही पर उसके घर से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पोनिया भी बरामद किया है. आरोपी विकास गुप्ता, अरुण गुप्ता और विवेक गुप्ता के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, एक आरोपी सोनू अभी भी फरार चल रहा है.
एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manjunath TC) ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर दोनों गुट भिड़ गए थे. जिसमें आरोपी विकास गुप्ता ने अपने साथियों संग मिल कर फायर झोंक दी थी. जिसमे पांच लोग घायल हो गए थे. कोतवाली पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पाचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.