रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल पर फायरिंग करने के आरोपी को शुक्रवार को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
बता दें, 8 मई की देर रात विधायक राजकुमार ठुकराल कॉलोनी गेट के पास दो पक्षों के झगड़े को सुलझा रहे थे. इसी बीच एक पक्ष ने अपनी कार से असलहे से विधायक पर फायर झोंक दी. इस दौरान विधायक बाल-बाल बच गए. लेकिन दूसरी फायर में गदरपुर निवासी एक व्यक्ति घायल हो गया था.
पढ़ें- प्रेमनगर आश्रम में बना 200 बेड का क्वारंटाइन सेंटर, सतपाल महाराज ने किया उद्घाटन
विधायक पर फायरिंग की सूचना पर जनपद के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए थे. एसएसपी के निर्देश पर कई टीम गठित कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी. शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी तरन सिंह (निवासी सामिया कॉलोनी रुद्रपुर) को बरेली से गिरफ्तार किया है. कोतवाल एनएन पन्त ने बताया कि घटना के दौरान प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.