बाजपुरः नंदपुर गांव में अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई. जिससे झोपड़ी में रखा सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने खुद की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक, नंदपुर गांव के टोपा कॉलोनी में शमशाद हुसैन अपने परिवार के साथ झोपड़ी में रह रहा था. तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगते ही हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़ेंः आराकोट आपदा @1 साल पूरा, ग्रामीणों के काला दिवस मनाने के बाद टूटी प्रशासन की नींद
पीड़ित मोहम्मद फाजिल ने बताया कि वो कॉस्मेटिक के सामान बेचने का काम करता है. उसके घर में कॉस्मेटिक का काफी सामान था. जो आग लगने से जलकर खाक हो गया. उसका कहना है कि आग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है.