ETV Bharat / state

क्रॉकरी स्टोर में लगी भीषण आग, दो बार हुए धमाकों से डरे लोग, लाखों का माल जलकर खाक - fire set on crockery shop of udhamsingh nagar kichcha

किच्छा के रेलवे मार्केट में क्रॉकरी स्टोर पर अचानक लगी भीषण आग. लपटों की वजह से आस-पास से गुजरने वाले लोग भी हुए प्रभावित. बाल-बाल बचायी जान.

क्रॉकरी स्टोर में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 3:02 PM IST

उधम सिंह नगर: जिले के किच्छा शहर के रेलवे मार्केट की एक दुकान में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. दुकान से आग की लपटें उठती देखकर स्थानीय व्यापारी ने स्टोर के मालिक और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. लेकिन, दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही दुकान जलकर खाक हो गई.

दास क्रॉकरी दुकान मालिक जीत सिंह कालड़ा ने बताया कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर बिजली कटवाई और आग बुझाना शुरू किया. लेकिन, तबतक दुकान में रखा 15 लाख का सामान जलकर राख हो चुका था. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

क्रॉकरी स्टोर में लगी भीषण आग

व्यापारी नेता गोल्डी सिंह ने बताया कि किच्छा हल्द्वानी मार्ग के पास की दुकान में लगी आग से इतनी भयानक लपटें निकल रही थीं कि आसपास से गुजरने वाले भी इससे प्रभावित हुए. सड़क पर स्कूल से लौट रही छात्राएं और अन्य लोग भी बाल-बाल झुलझने से बचे. उन्होंने बताया कि दुकान से कई बार विस्फोट की आवाज सुनाई दी और कई बार चिंगारियां भी उठीं. दरअसल, क्रॉकरी की दुकान में सरकारी 5 किलो के दो सिलेंडर भी रखे हुए थे, जिनकी वजह से आग लगने के बाद दुकान में दो बार विस्फोट भी हुआ.

उधम सिंह नगर: जिले के किच्छा शहर के रेलवे मार्केट की एक दुकान में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. दुकान से आग की लपटें उठती देखकर स्थानीय व्यापारी ने स्टोर के मालिक और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. लेकिन, दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही दुकान जलकर खाक हो गई.

दास क्रॉकरी दुकान मालिक जीत सिंह कालड़ा ने बताया कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर बिजली कटवाई और आग बुझाना शुरू किया. लेकिन, तबतक दुकान में रखा 15 लाख का सामान जलकर राख हो चुका था. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

क्रॉकरी स्टोर में लगी भीषण आग

व्यापारी नेता गोल्डी सिंह ने बताया कि किच्छा हल्द्वानी मार्ग के पास की दुकान में लगी आग से इतनी भयानक लपटें निकल रही थीं कि आसपास से गुजरने वाले भी इससे प्रभावित हुए. सड़क पर स्कूल से लौट रही छात्राएं और अन्य लोग भी बाल-बाल झुलझने से बचे. उन्होंने बताया कि दुकान से कई बार विस्फोट की आवाज सुनाई दी और कई बार चिंगारियां भी उठीं. दरअसल, क्रॉकरी की दुकान में सरकारी 5 किलो के दो सिलेंडर भी रखे हुए थे, जिनकी वजह से आग लगने के बाद दुकान में दो बार विस्फोट भी हुआ.

Intro:एंकर: ऊधमसिंह नगर के किच्छा शहर की रेलवे मार्केट की एक दुकान मे आज सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।दुकान से आग की लपटे उठता देख आनन फानन ने स्थानीय व्यापारी ने दास क्रोकरी के स्वामी जीत सिंह कालडा को घटना की जानकारी दी,दुकान मे आग लगने की सूचना मिलते ही दुकान ने फायर ब्रिगेड एवं कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।जिसके उपरांत फायर ब्रिगेड एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुचकर बिजली कटवाई आग बुझाने का कार्य शुरू किया,लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो गई थी।फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कडी मश्क्कत से आग पर काबू पाकर, आग को दूसरी दुकानों तक फैलाने से रोक लिया।
वीओ:किच्छा हल्द्वानी मार्ग सड़क की दुकान से निकल रही लपटें इतनी तेज थी कि आसपास से गुजरने वाले भी इससे प्रभावित हो गए । सड़क पर स्कूल से लौट रही छात्राएं और अन्य लोग भी अपनी जान बचाकर बमुश्किल बचते दिखे । दुकान में विस्फोटों के साथ ही कई बार चिंगारियां भी देखने को मिली । फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कडी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया । आग को दूसरी दुकानों तक फैलाने से भी रोक लिया गया । लेकिन तबतक बर्तनों की दुकान जलकर राख हो गई थी ।
बाईट: जीत सिंह कालडा,पीडित दुकान स्वामी।
बाईट: गोल्डी सिंह,व्यापारी नेता।Body:BOConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.