खटीमा: तहसील के बिगरा बाग गांव में गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की वजह से खेत में रखी 10 एकड़ गेहूं की नरई (भूसा) जलकर राख हो गया है.
जनपद उधम सिंह नगर की सीमांत खटीमा की ग्रामसभा बिगरा बाग में नहर के पास अज्ञात कारणों से खेतों में आग लग गई. तेज हवाओं के चलते आग एक खेत से दूसरे खेत तक फैलती गई. जिसकी वजह से खेत में रखी गई गेहूं की नरई जलकर राख हो गई.
पढ़ें: अल्मोड़ा में 250 हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ राख, वन विभाग के पास कर्मचारियों का टोटा, कैसे बुझेगी आग?
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फायर कर्मियों का कहना है कि अज्ञात कारणों से लगी आग से गेहूं की फसल को तो कोई नुकसान नहीं हुआ है. क्योंकि गेहूं की फसल पहले ही काट ली गई थी. लेकिन किसानों का लगभग 10 एकड़ के करीब भूसा जल कर राख हो गया है.