उधम सिंह नगर: खटीमा रोड पर बसे सिसईखेड़ा गांव में मंगलवार शाम अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई. तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई. जिससे करीब 10 एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम नांनकमत्ता में खटीमा रोड पर स्थित सिसईखेड़ा गांव में गेहूं के खेत में आग लग गयी. वहीं तेज हवा के चलते आग ने तेजी से फैलते हुये विकराल रूप ले लिया. जिससे 10 एकड़ के क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल जलाकर राख हो गई. साथ ही खेत के पास बनी एक गोशाला भी आग की चपेट में आ गई. पीड़ित किसानों की सूचना से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल खेतों में लगी आग बुझाई. वहीं राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही किसानों को हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: रोहित शेखर की मौत में पुलिस को नहीं नजर आ रहा आपराधिक एंगल, आज होगा पोस्टमार्टम
बता दें कि मंगलवार सुबह नानकमत्ता के बलखेड़ा गांव में भी पंद्रह एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी. वहीं खटीमा में भी पांच एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल आग लगने से जलकर राख हो गई. सभी मामलों में अब तक करीब 30 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.