उधम सिंह नगर: जिले के बाजपुर तहसील के गौ घाट स्थित पीएसी कैंप में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस अग्निकांड में जवानों के खाने-पीने का सामान और कपड़े जल गए. आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाना काफी मुश्किल भरा रहा.
ये भी पढ़ें: इस शिवधाम में सात रंग बदलता है शिवलिंग, दर्शन के लिए विदेशों से भी आते हैं श्रद्धालु
जिले के बाजपुर के खनन क्षेत्र में पीएसी बल की तैनाती हुई थी, जिससे अवैध खनन का कारोबार करने वाले लोगों पर रोक लग सके. वहीं, शॉर्ट सर्किट के चलते पीएसी कैंप में आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि सारा सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.