काशीपुरः कुंडा थाना क्षेत्र के मिस्सरवाला गांव स्थित एक फर्नीचर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद कॉलोनी वासियों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के मिस्सरवाला गांव में मोहम्मद सलीम के फर्नीचर गोदाम में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. गोदाम से धुआं निकलता देख लोगों ने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. जसपुर और काशीपुर से फायर ब्रिगेड की चार गाडियां और पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची.
ये भी पढ़ेंः CRPF जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, ओडिशा पुलिस ने दून से किया गिरफ्तार
जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. गोदाम में आग लगने से करीब 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा. उधर, जसपुर फायर अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा.