बाजपुर : रामराज रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में आग लगने से हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और खुद भी आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. हालांकि सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पा लिया.
अभी नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है. आग की स्थिति को देख कर लग रहा है कि बैंक में लाखों का नुकसान हुआ होगा. आग लग जाने से बैंक का अधिकांश फर्नीचर, सीलिंग और तमाम दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं. परिसर में लगे पंखे और AC भी जल गए. वहीं गनीमत यह रही कि बैंक का स्ट्रांग रूम और अन्य महत्वपूर्ण उपकरण बच गए हैं.
यह भी पढ़ें-नशे ने लील ली एक और जिंदगी, हादसे में घायल युवती और युवक लड़ रहे मौत से जंग
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, परंतु अभी आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. वहीं आग लगने के बाद फायर अलार्म नहीं बजा, जिससे सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.