काशीपुर: शहर में बीते देर रात दो झोपड़ियों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने से दर्जनभर से अधिक बकरियों और आधा दर्जन से अधिक मुर्गियां समेत झोपड़ियों में खड़ी बाइक, शादी के लिए एकत्र सामान, नकदी जलकर राख हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.
गौर हो कि झोपड़ियों में लगी आग इतनी विकराल थी कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जबकि, आग लगातार पास ही गेहूं की खड़ी फसल की ओर बढ़ रही थी. जिसपर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी क्षति हो सकती थी.
पढ़ें-रामनगर के चैनपुरी में झोपड़ी में लगी आग, 3 मवेशियों की जलकर मौत
दरअसल, काशीपुर के कुंडेश्वरी में ढकिया रोड पर स्थित वसंत विहार कॉलोनी में रहने वाली अंगूरी देवी की झोपड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आनन-फानन में दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गयी. वहीं, बताया जा रहा है कि आग लगन से 16 बकरियां, 10 मुर्गियां, एक बाइक, बेटी की शादी के लिए एकत्र सामान, कपड़े, सिलाई मशीन, पंखा और नकदी जलकर राख हो गई है. दमकल विभाग अभी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है.