खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में शुक्रवार को गैस सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है. गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई थी. इस हादसे में मिठाई विक्रेता और उनका एक कर्मचारी झुलस गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
घर में आग लगने की ये घटना खटीमा के गोटिया इलाके की है. यहां मिठाई विक्रेता राम सिंह यादव का घर है. राम सिंह यादव और उनका एक कर्मचारी घर पर ही कुछ काम कर रहे थे. तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर फट गया. गैस सिलेंडर फटने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर से धुआं निकल रहा है.
पढ़ें- हल्द्वानी में चोरों ने 4 दुकानों में लगाई सेंध, लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले आग में झुलसे राम सिंह यादव और उनके कर्मचारी को बाहर निकाला. दोनों को तत्काल उपचार के लिए सरकारी हॉस्पिटल भेजा गया. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से गोटिया इलाके में बड़ा हादसा होने से टल गया है. यदि थोड़ी भी देरी हो जाती तो आग विकराल हो सकती थी और आसपास के घरों को भी अपनी जद में ले सकती थी.