काशीपुर: पुरानी रंजिश को लेकर एक विधवा के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं.
पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने दोषी का दस साल की सजा सुनाई
मोहल्ला टांडा उज्जैन से विधवा को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है, जिसपर पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी भाभी सावित्री देवी का कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. तहरीर में कहा कि विगत 13 फरवरी की सायं रूप किशोर, बिशन सिंह सहित कुछ लोगों ने उसकी भाभी साबित्री देवी के साथ मारपीट की.
शिकायतकर्ता ने बताया कि मारपीट में उसकी भाभी गंभीर रूप घायल हो गई. साथ ही उसमें उसका दाहिना हाथ टूट गया. वहीं हमले के बाद हमलावर ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.