रुद्रपुरः दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर खनन पट्टे में लगे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और जमकर तोड़ फोड़ की. अब इस पूरे प्रकरण का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह बदमाश हाथों में तमंचा लिए दबंगई कर रहे हैं, उधर पीड़ित इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं. खनन पट्टा संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला पन्तनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नम्बर-3 में निजी खनन पट्टे का है. खनन पट्टा संचालक की तहरीर के आधार पर ललित मेहता व दीपू मेहता खनन पट्टे से उप खनिज लोड कर रेगुलर ले जा रहे थे. लेकिन दोनों भाइयों द्वारा रॉयल्टी के पैसे नहीं दिए जा रहे थे.
पढ़ेंः रुद्रपुर: रेलवे ट्रैक पर मिला दो युवकों का शव, जांच में जुटी पुलिस
24 जनवरी को गेट पर कार्यरत कर्मचारियों ने उनसे रॉयल्टी के पैसे मांगने चाहे तो दोनों भाइयों ने तमंचे के बल पर उनसे मारपीट की. मारपीट में पट्टा संचालक के भाई पूरन रावत को गम्भीर चोट आई है. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पढ़ेंः ऋषिकेशः छात्र की मौत के बाद भी नहीं चेता प्रशासन, गिरासू भवनों का नहीं हुआ चिह्नीकरण
घटना के बाद खनन पट्टा संचालक सुजान सिंह रावत ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. अब मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो के आधार पर घटना 24 जनवरी की बताई जा रही है. पन्तनगर थाने के एसओ अशोक कुमार ने बताया कि खनन पट्टे के संचालक द्वारा एक शिकायत की गई है. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.