काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र में लेखपाल पर कुछ लोगों से सांठगांठ कर फर्जी दस्तावेज और मुहर तैयार कर जमीन को अपने नाम दर्ज कराने का आरोप है. जिस पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने लेखपाल समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, काशीपुर के परमानंदपुर गांव के रहने वाले देवेंद्र कुमार ने कोर्ट में धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र जमा किया था. इसमें उसने कहा कि गांव में उसकी आधा बीघा जमीन है. इस जमीन पर यूपी के बृजभान, अवधभान और रामकुंवर यादव लंबे वक्त से कब्जा करने की कोशिश में हैं.
देवेंद्र के मुताबिक, इन लोगों ने 3 अक्तूबर 2018 को जमीन कब्जाने के लालच में उसके साथ मारपीट भी की. कुछ वक्त बाद उसे पता लगा कि इन्होंने लेखपाल पूरन सिंह नबियाल के साथ मिलकर फर्जी शपथपत्र बनाया और जमीन अपने नाम करवा ली.
पढ़ेंः पहली बार एक ही दिन में पारित होंगे 19 विधेयक और 10 अध्यादेश
शिकायती पत्र में देवेंद्र का कहना है कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में जमीन के कागज में शपथपत्र भी संलग्न नहीं है. नोटरी अधिवक्ता ने भी अपने बयानों में आरोपियों द्वारा फर्जी मोहर बनाकर शपथपत्र बनवाने की बात कही है.
ऐसे में देवेंद्र की शिकायत के आधार पर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट कोर्ट को पेश की. पुलिस की रिपोर्ट में जमीन का असली मालिकाना हक देवेंद्र के पास दिखाया गया है. कोर्ट ने मामले में लेखपाल समेत सभी चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.