गदरपुरः रतनपुरा गांव में ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने कई घरों में बिजली चोरी का मामला पकड़ा. जिस पर टीम ने 14 लोगों के खिलाफ गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक, गदरपुर में विद्युत चोरी की शिकायतें मिल रही थी. साथ बकायेदारों पर बिजली का बिल नहीं चुकाने का भी आरोप था. जिसे देखते हुए शुक्रवार को उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग दीपक पाठक की अगुवाई में विजिलेंस टीम ने रतनपुरा गांव में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दो दर्जन से ज्यादा घरों में लगे विद्युत मीटरों की जांच की.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: सस्ती शराब का चौतरफा विरोध, हृदयेश ने कहा- युवाओं को नशे की ओर धकेल रही सरकार
जांच में 20 किलोवाट की चोरी पकड़ी गई. जिसके बाद टीम ने गदरपुर थाने में चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. रुद्रपुर के अधिशासी अभियंता अधिकारी सत्य बली ने बताया कि बकायेदारों के ऊपर अभी सात लाख रुपए की देनदारी है. छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.