ETV Bharat / state

नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप: हरियाणा की छोरियों ने 5 गोल्ड झटके, मेडलिस्ट विदेशों में दिखाएंगे पंच का दम

author img

By

Published : Jun 14, 2019, 5:06 AM IST

रुद्रपुर में आयोजित हुए नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन. महिला वर्ग में हरियाणा ने जीते 5 गोल्ड.

नेशनल बॉक्सिंग फाइनल मैच.

रुद्रपुर: तीसरे यूथ पुरुष व महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का बुधवार को समापन हुआ. 6 दिनों तक चले मैच के फाइनल में 20 महिला व पुरुष की टीम पहुंचीं. इसमें से पुरुष वर्ग में सर्वाधिक 9 गोल्ड सर्विसेज (आर्मी) टीम ने झटके. जबकि महिला वर्ग में हरियाणा ने बाजी मारते हुए 5 गोल्ड में कब्जा किया. इस दौरान सभी विजेता टीम को एसएसपी बरिंदर जीत सिंह, एडीएम जगदीश कांडपाल व फेडरेशन के पदाधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

नेशनल बॉक्सिंग फाइनल मैच.

मेन एंड वूमेन 3rd नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के अंतिम दिन महिला व पुरुष टीमों ने गोल्ड के लिए 10-10 मैच खेले. महिला वर्ग में हरियाणा की बेटियों ने अपने पंच के आगे अन्य सभी बॉक्सरों को चित करते हुए 5 गोल्ड के साथ नम्बर वन पर जगह बनाई . वहीं पुरुष वर्ग की टीम में आर्मी की टीम ने 10 मैचों में से 9 में गोल्ड जीता. मैच में 100 खिलाड़ियों का कैंप के लिए चयन किया गया है, जिसमें 50 महिला वर्ग व 50 पुरुष वर्ग के खिलाड़ी हैं.

पढ़ें- निकायों में चुनाव कराने के निर्देश, सरकार मानसून तक टाल सकती है चुनाव

10 महिला गोल्ड मेडलिस्ट का चयन सर्बिया में होने वाले गोल्डन ग्लब चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगीं और पुरुष वर्ग के 10 गोल्ड मेडलिस्ट जर्मनी में होने वाले टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके अलावा अलग-अलग वर्ग में कैंप में 80 बेस्ट बॉक्सरों को ट्रेनिंग दी जाएगी, जो ओलंपिक की तैयारी करेंगे. वहीं, उत्तराखंड की खिलाड़ी नेहा की अचानक तबियत खराब होने के चलते वो फाइनल मैच में प्रतिभाग नहीं कर पाईं. नेहा को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.

महिला वर्ग

राज्य गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज मेडल
हरियाणा 5 2 1
राजस्थान 3 3 1
पंजाब 1 2 2
महाराष्ट्र 1 1 3
यूपी - 2 1
उत्तराखंड - 1 1
पंजाब - - 1
हिमांचल प्रदेश - - 2
आंध्रप्रदेश - - 2
केरल - - 2
मिजोरम - - 1
चंडीगढ़ - - 1
एमपी - - 1
असम - - -

पुरुष वर्ग

राज्य गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज मेडल
सर्विसेज 9 1 -
हरियाणा 1 6 1
यूपी - 1 1
दिल्ली - 1 1
असम - 1 -
एमपी - - 3
महाराष्ट्र - - 3
राजस्थान - - 3
उत्तराखंड - - 1
सिक्किम - - 1
चंडीगढ़ - - 1
छत्तीसगढ़ - - 1

रुद्रपुर: तीसरे यूथ पुरुष व महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का बुधवार को समापन हुआ. 6 दिनों तक चले मैच के फाइनल में 20 महिला व पुरुष की टीम पहुंचीं. इसमें से पुरुष वर्ग में सर्वाधिक 9 गोल्ड सर्विसेज (आर्मी) टीम ने झटके. जबकि महिला वर्ग में हरियाणा ने बाजी मारते हुए 5 गोल्ड में कब्जा किया. इस दौरान सभी विजेता टीम को एसएसपी बरिंदर जीत सिंह, एडीएम जगदीश कांडपाल व फेडरेशन के पदाधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

नेशनल बॉक्सिंग फाइनल मैच.

मेन एंड वूमेन 3rd नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के अंतिम दिन महिला व पुरुष टीमों ने गोल्ड के लिए 10-10 मैच खेले. महिला वर्ग में हरियाणा की बेटियों ने अपने पंच के आगे अन्य सभी बॉक्सरों को चित करते हुए 5 गोल्ड के साथ नम्बर वन पर जगह बनाई . वहीं पुरुष वर्ग की टीम में आर्मी की टीम ने 10 मैचों में से 9 में गोल्ड जीता. मैच में 100 खिलाड़ियों का कैंप के लिए चयन किया गया है, जिसमें 50 महिला वर्ग व 50 पुरुष वर्ग के खिलाड़ी हैं.

पढ़ें- निकायों में चुनाव कराने के निर्देश, सरकार मानसून तक टाल सकती है चुनाव

10 महिला गोल्ड मेडलिस्ट का चयन सर्बिया में होने वाले गोल्डन ग्लब चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगीं और पुरुष वर्ग के 10 गोल्ड मेडलिस्ट जर्मनी में होने वाले टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके अलावा अलग-अलग वर्ग में कैंप में 80 बेस्ट बॉक्सरों को ट्रेनिंग दी जाएगी, जो ओलंपिक की तैयारी करेंगे. वहीं, उत्तराखंड की खिलाड़ी नेहा की अचानक तबियत खराब होने के चलते वो फाइनल मैच में प्रतिभाग नहीं कर पाईं. नेहा को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.

महिला वर्ग

राज्य गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज मेडल
हरियाणा 5 2 1
राजस्थान 3 3 1
पंजाब 1 2 2
महाराष्ट्र 1 1 3
यूपी - 2 1
उत्तराखंड - 1 1
पंजाब - - 1
हिमांचल प्रदेश - - 2
आंध्रप्रदेश - - 2
केरल - - 2
मिजोरम - - 1
चंडीगढ़ - - 1
एमपी - - 1
असम - - -

पुरुष वर्ग

राज्य गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज मेडल
सर्विसेज 9 1 -
हरियाणा 1 6 1
यूपी - 1 1
दिल्ली - 1 1
असम - 1 -
एमपी - - 3
महाराष्ट्र - - 3
राजस्थान - - 3
उत्तराखंड - - 1
सिक्किम - - 1
चंडीगढ़ - - 1
छत्तीसगढ़ - - 1
Intro:एंकर - तीसरे यूथ पुरुष व महिला नेशनल बॉक्सिंग चेम्पियनशिप का आज समापन हुआ। 6 दिनों तक चले मैच में फाइनल में 20 टीम महिला व पुरुष पहुचे। जिसमे से पुरुष वर्ग में सबसे अधिक गोल्ड सर्विसेज (आर्मी की टीम) टीम ने 9 गोल्ड झटके जबकि महिला वर्ग में हरियाणा ने बाजी मारते हुए 5 गोल्ड में कब्जा किया। इस दौरान सभी विजेता टीम को एसएसपी बरिंदर जीत सिंह, एडीएम जगदीश कांडपाल व फेडरेशन के पदाधिकारियों ने पुरुष्कार वितरण किये गए।


Body:वीओ -3th मेन एंड वूमेन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आज समापन हो गया है अंतिम दिन फाइनल मैच खेला गया जिसमे महिला व पुरुष टीमो ने गोल्ड के लिए 10-10 मैच खेले। महिला वर्ग में हरियाणा की बेटियों ने अपने पंच के आगे बॉक्सरो को चित करते हुए 5 गोल्ड के साथ नम्बर वन पोजीसन में पहुचे। वही पुरुष वर्ग की टीम में सर्विसेज (आर्मी) की टीम द्वारा 10 मैचों में से 9 मैचों में गोल्ड झटका है। मैच में 100 खिलाड़ियों का कैम्प के लिए चयन किया गया है जिसमे 50 महिला वर्ग व 50 पुरुष वर्ग के खिलाड़ी है। 10 महिला गोल्डमेडलिस्ट का चयन सर्विया में होने वाले गोल्डन गलब चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने जायेगे वही पुरुष वर्ग के 10 गोल्डमेडलिस्ट जर्मनी में होने वाले टूनामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। जबकि अलग अलग वर्ग में कैम्प में 80 बेस्ट बॉक्सरों को ट्रेनिग दी जाएगी जो कि ओलंपिक की तैयारी करेंगे। वही उत्तराखंड की खिलाड़ी नेहा की अचानक तबियत खराब होने के चलते फाइनल मैच में प्रतिभाग नही कर पाई नेहा को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

महिला वर्ग

गोल्ड सिल्वर ब्रोंज

हरियाणा - 5 2 1
राजस्थान - 3 3 1
पंजाब - 1 2 2
महाराष्ट्रा - 1 1 3
यूपी - - 2 1
उत्तराखंड - - 1 1
पंजाब - - - 1
हिमांचल प्रदेश - - - 2
आंध्रप्रदेश - - - 2
केरल - - - 2
मिजोरम - - - 1
चंडीगढ़ - - - 1
एमपी - - - 1
असम - - - 1

पुरुष वर्ग - गोल्ड सिल्वर ब्रोंज

सर्विसेज - 9 - 1
हरियाणा - 1 6 1
यूपी - - 1 1
दिल्ली - - 1 1
असम - - 1 -
एमपी - - - 3
महाराष्ट्रा - - - 3
राजस्थान - - - 3
उत्तराखंड - - - 1
सिकिम - - - 1
चंडीगढ़ - - - 1
छत्तीसगढ़ - - - 1

वही आयोजको ने बताया कि 3th यूथ मेन वोमेन बॉक्सिंग मैच का आज समापन हुआ है। सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। जो लोग यहा पर गोल्ड मेडलिस्ट बने है उन्हें विदेश खेलने के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा 80 बालक व बालिकाओं के चयन केम्प के लिए किया गया है जो कि कैम्प में रहते हुए ओलंपिक की तैयारी करेंगे।

बाइट - डीके सिंह, महा सचिव, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएसन।
बाइट - भाष्कर भट्ट, इंडियन वूमेन हेड कोच।








Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.