ETV Bharat / state

खटीमा: प्रेम प्रसंग में चली गोली, तीन घायल, एक की हालत गंभीर

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:53 PM IST

इस मामले में पुलिस को अभीतक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही खटीमा पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Khatima
मामले की जांच करती हुई पुलिस.

खटीमा: महोलिया इलाके में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी भी हुई है, जिसमें दो संगे भाइयों समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नागरिक चिकित्सालय खटीमा में भर्ती कराया है. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वहीं, इस पूरे विवाद की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, श्रीपुर बिछुवा निवासी मनीष का झनकट की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. युवती को लेकर मनीष का निखिल यादव नाम के एक लड़के के साथ विवाद हो गया था. हालांकि, दोनों के बीच समझौता भी हो गया था.

पढ़ें- रुद्रपुर में सड़क किनारे पड़ा मिला महिला का शव, पुलिस ने कहा नशे की लती थी

मनीष के मुताबिक, शुक्रवार को निखिल ने उसे मिलने बुलाया था. मनीष अपने बड़े भाई राहुल व दोस्त भूपेंद्र के साथ निखिल से मिलने महोलिया इलाके में पहुंचा था, जहां पहले से ही 10-12 लड़के मौजूद थे. जैसे मनीष अपने भाई और दोस्त के साथ वहां पहुंचा निखिल ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान एक युवक ने फायर भी झोंक दी. जिससे तीन लोग घायल हो गए.

तीनों लोगों के घायल होते ही सभी लड़के वहां से फरार हो गए. घायलों को खटीमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज राहुल की हालत नाजुक बताई जा रही थी. डॉक्टरों ने राहुल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

मामले की सूचना मिलते ही खटीमा कोतवाल संजय पाठक ने सरकारी अस्पताल पहुंचे. कोतवाल पाठक ने बताया कि पुलिस को इस मामले में फिलहाल कोई भी तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही तहरीर मिलेगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

खटीमा: महोलिया इलाके में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी भी हुई है, जिसमें दो संगे भाइयों समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नागरिक चिकित्सालय खटीमा में भर्ती कराया है. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वहीं, इस पूरे विवाद की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, श्रीपुर बिछुवा निवासी मनीष का झनकट की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. युवती को लेकर मनीष का निखिल यादव नाम के एक लड़के के साथ विवाद हो गया था. हालांकि, दोनों के बीच समझौता भी हो गया था.

पढ़ें- रुद्रपुर में सड़क किनारे पड़ा मिला महिला का शव, पुलिस ने कहा नशे की लती थी

मनीष के मुताबिक, शुक्रवार को निखिल ने उसे मिलने बुलाया था. मनीष अपने बड़े भाई राहुल व दोस्त भूपेंद्र के साथ निखिल से मिलने महोलिया इलाके में पहुंचा था, जहां पहले से ही 10-12 लड़के मौजूद थे. जैसे मनीष अपने भाई और दोस्त के साथ वहां पहुंचा निखिल ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान एक युवक ने फायर भी झोंक दी. जिससे तीन लोग घायल हो गए.

तीनों लोगों के घायल होते ही सभी लड़के वहां से फरार हो गए. घायलों को खटीमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज राहुल की हालत नाजुक बताई जा रही थी. डॉक्टरों ने राहुल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

मामले की सूचना मिलते ही खटीमा कोतवाल संजय पाठक ने सरकारी अस्पताल पहुंचे. कोतवाल पाठक ने बताया कि पुलिस को इस मामले में फिलहाल कोई भी तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही तहरीर मिलेगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.