रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर निवासी एक महिला का तीन साल का बेटा अचानक लापता हो गया. महिला ने पुलिस को बच्चे के लापता होने की सूचना दी. पुलिस ने भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई शुरू की. इस बीच जानकारी मिली कि बच्चा किसी दंपति के साथ एक ई-रिक्शा में सवार होकर रामपुर गांव पहुंच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चा सकुशल बरामद कर राहत की सांस ली.
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर पिरान कलियर निवासी एक महिला अपने 3 साल के बेटे के साथ ऑटो में सवार होकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां रुड़की जा रही थी. जैसे ही वह कलियर मेटाडोर स्टैंड पर ऑटो से उतरी तो महिला रिश्तेदार के यहां जाने के लिए ई-रिक्शा चालक से बात करने लगी.
इसी दौरान उसका तीन साल का बेटा एक अन्य ई-रिक्शा में सवार हो गया. उधर बेटे को गायब देख महिला ने तत्काल सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस टीम काफी देर तक बच्चे को तलाशते रही. उधर ई-रिक्शा में सवार लोग बच्चे को एक-दूसरे के साथ सवार होने की बात समझते रहे.
इसके बाद बच्चा ई रिक्शा के सवार लोगों के साथ गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में आयाजित एक शादी समारोह में पहुंच गया. जहां बच्चा खाना खाता रहा. इसी बीच बच्चे को मां की याद आ गई तो वह रोने लगा. बच्चे को अकेला देख किसी ने इसकी जानकारी गंगनहर कोतवाली पुलिस को दे दी.
हालांकि, गंगनहर कोतवाली पुलिस को सिविल लाइन कोतवाली पुलिस से पहले ही बच्चा गायब होने की सूचना मिल गई थी. जिस पर पुलिस ने तत्काल ही बच्चे को रामपुर से बरामद किया. पुलिस ने जांच की तो बच्चा के मेटाडोर स्टैंड से लापता होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. पुलिस ने बच्चे के परिजनों को कोतवाली बुलाकर उनके सुपुर्द किया. परिजनों ने गंगनहर कोतवाली पुलिस का आभार जताया.
रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि दोपहर 12:45 बजे पुलिस को बच्चे के गायब होने की सूचना मिली. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया. आने जाने वाली रेल गाड़ियों की भी जांच की गई. शाम करीब 5.30 बजे बच्चे की रामपुर गांव में होने की सूचना मिली. जहां से बच्चे को सकुशल बरामद किया गया. पुलिस टीम द्वारा बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में संस्कृत के छात्रों को मिल रही छात्रवृत्ति, सीएम धामी ने मेधावियों को किया सम्मानित