ETV Bharat / state

रुद्रपुर: बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, बीजेपी नेता सहित 18 पर मुकदमा

रुद्रपुर में बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं. मारपीट की घटना में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Rudrapur News
बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 10:32 PM IST

रुद्रपुर: बच्चों के मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया है. मारपीट की घटना में 6 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले में 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

रुद्रपुर नगर निगम के वॉर्ड नंबर 17 खेड़ा बस्ती में आपस में खेल रहे बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान बच्चों के विवाद में बड़े भी कूद पड़े. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले. जिसके वजह से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव में घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित पक्ष का कहना है कि बच्चों के खेल में हार-जीत को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दूसरे पक्ष के रामपाल, पिंटू पाल, संतोष पाल और 15 अन्य लोग लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर आ धमके और उनके साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक पिंटू पाल बीजेपी नेता है.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत के कटाक्ष पर रेखा आर्य का पलटवार, जमकर सुनाई खरी खोटी

कोतवाल नित्यानंद पंत ने ईटीवी भारत को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि खेड़ा क्षेत्र में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. जिसमें 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रपुर: बच्चों के मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया है. मारपीट की घटना में 6 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले में 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

रुद्रपुर नगर निगम के वॉर्ड नंबर 17 खेड़ा बस्ती में आपस में खेल रहे बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान बच्चों के विवाद में बड़े भी कूद पड़े. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले. जिसके वजह से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव में घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित पक्ष का कहना है कि बच्चों के खेल में हार-जीत को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दूसरे पक्ष के रामपाल, पिंटू पाल, संतोष पाल और 15 अन्य लोग लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर आ धमके और उनके साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक पिंटू पाल बीजेपी नेता है.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत के कटाक्ष पर रेखा आर्य का पलटवार, जमकर सुनाई खरी खोटी

कोतवाल नित्यानंद पंत ने ईटीवी भारत को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि खेड़ा क्षेत्र में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. जिसमें 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.