हल्द्वानी: कुमाऊं का सबसे बड़ा सुशीला तिवारी अस्पताल एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार चर्चा का कारण एक वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टर एक मरीज के तमीरदार के साथ बहस करते हुए नजर आ रहे है.
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो शुक्रवार रात का बताया जा रहा है. हिमांशु नाम का एक युवक डेंगू से पीड़ित अपने दोस्त को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गया था. तभी इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ ने तीमारदार हिमांशु के साथ अभद्रता की. वीडियो में अस्पताल के सुरक्षाकर्मी तीमारदार को बाहर निकालने की धमकी दे रहे हैं.
पढ़ें- मीलों कंधों पर लादकर वृद्धा को पहुंचाया हॉस्पिटल, उच्च शिक्षा मंत्री के विधानसभा की तस्वीर
इस वीडियो के बारे में हिमाशू ने बताया कि वो एम्बुलेंस से अपने दोस्त को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल में गया था. डेंगू के कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी, लेकिन इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ के पास मरीजों को ले जाने के लिए स्टेक्चर नहीं था. जब इस बारे में डॉक्टरों और स्टाफ को बोला गया था तो उन्होंने हिमांशू के साथ बदमीजी करनी शुरू कर दी थी.
पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस ने बरामद की 24 लाख की अवैध शराब, पंचायत चुनाव में इस्तेमाल की आशंका
वहीं इस मामले में जब सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह से बात गई तो उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए ये वीडियो उसने संज्ञान में आया है. इस वीडियो की जांच कराई जाएगी, ये वीडियो कब का है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में अस्तपाल प्रशासन से भी बात की जाएगी.