रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपर में 24 घंटे के भीतर एक और भ्रूण मिला है. आवास विकास चौकी क्षेत्र में पांच माह का भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें, बीते रोज टीबी रोग अस्पताल में 5 महीने का एक भ्रूण मिला था.
ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 37 के रविद्र नगर में कल्याणी नदी के पास भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया. भ्रूण की सूचना पर घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब वह मैदान पर खेल रहे थे तभी कुछ कुत्ते कल्याणी नदी के पास से एक बड़े बैग को खींचकर मैदान की ओर ले आए. जिसके बाद लोगों ने उन कुत्तों को भगा कर देखा तो उनके होश उड़ गये. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें- सीएए से नहीं पड़ेगा देश के किसी नागरिक पर प्रभाव : रजनीकांत
एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आवास विकास चौकी पुलिस को एक भ्रूण मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भजे दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.