जसपुर : देश में कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन से कई असहाय लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा रहा है. इस बीच जसपुर पुलिस का एक इंसानियत भरा चेहरा सामने आया है. इस मुसीबत की घड़ी में एक परिवार के लिए उत्तराखंड पुलिस में तैनात एक महिला दरोगा किसी फरिश्ता से कम नहीं हैं.
जिला उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली में तैनात एक महिला दरोगा ने सराहनीय कदम उठाया है. दरोगा भूमिका पांडेय ने एक जरूरतमंद के पूरे परिवार का खर्च अपनी सैलरी से उठाने का बीड़ा उठाया है.
पढ़ें: कोरोना से निपटने को पैट्रिक वॉलेंस की थ्योरी अपनाना चाहते हैं महाराज
दरोगा भूमिका पांडेय ने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तबतक इस जरूरतमंद परिवार का हर खर्च उठाएंगी. यह परिवार जसपुर के कलियांवाला का रहने वाला है. इस परिवार में पति-पत्नी और बुजुर्ग पिता समेत तीन छोटे बच्चे भी हैं. लॉकडाउन की वजह से इस परिवार के मुखिया की नौकरी चले जाने से इनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया था. अगर भूमिका की तरह हर सक्षम व्यक्ति एक जरूरतमंद परिवार का खर्च उठा ले तो सारी दिक्कत ही दूर हो जाए.