रुद्रपुर: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकारें लगातार प्रचार प्रसार कर रही हैं. जिला प्रशासन भी समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया रहा है. इन सबके बीच अपनी ड्यूटी के साथ- साथ 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर की महिला यूनिट भी कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दे रही है.
31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर की महिला यूनिट दीवारों पर पेंटिंग बनाकर और स्लोगन लिखकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है. कॉन्स्टेबल सोनिया, अंजू, दीप्ति और शहनाज मिलकर पीएसी परिसर की दीवारों पर कोरोना से संबंधित स्लोगन लिखकर राहगीरों को जागरूक कर रही है. देहरादून पुलिस मुख्यालय ने भी पीएसी की महिला यूनिट के इन प्रयासों की सराहना की है.
यह भी पढे़ं-DM की पहल बदरंग पार्कों की सूरत रही निखर, इस पार्क में दिखेगी चिपको आंदोलन की झलक
31वीं वाहिनी के सेनानायक ददन पाल ने कहा कि ये यूनिट की महिलाएं ड्यूटी के साथ-साथ कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, जोकि सराहनीय कदम है.