खटीमा/काशीपुर: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में किसानों ने किया प्रदर्शन. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे व साथ ही तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है.
तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसानों द्वारा करीब तीन महीने से दिल्ली में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. किसानों के आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को हुए ट्रैक्टर मार्च के दौरान लाल किले पर किसानों द्वारा किए गए हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे. 26 जनवरी के दिन किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने साथ ही तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर पूरे देश में किसानों द्वारा तहसीलों में प्रदर्शन किया जा रहा है.
पढ़ें- देहरादून में बोले CM, दिल्ली दौरे से प्रदेश को मिली हजारों करोड़ की विकास योजनाएं
किसान संगठनों की मांग पर बुधवार को सीमांत तहसील खटीमा में भी भारतीय किसान यूनियन के नेता प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने उनके साथियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है. साथ ही तीनों कृषि दिल वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
काशीपुर में किसानों ने राष्ट्रपति को प्रेषित किया ज्ञापन
काशीपुर में भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की रिहाई और कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर बैठक की. बैठक में किसानों ने कहा कि पिछले 3 महीन से किसान अनिश्चितकाल के लिए दिल्ली के आसपास धरने पर बैठे हैं. लेकिन सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. बैठक के बाद अपनी मांगों से संबंधित चार सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम मौके पर मौजूद कानूनगो को सौंपा.