ETV Bharat / state

खेतों में सिल्ट आने से बढ़ी किसानों की परेशानी, धान की फसल बर्बाद - farmers 'problems increased due to heavy rain

सितारगंज क्षेत्र की नदियों में भारी मात्रा में सिल्ट आने से किसान परेशान हैं.बेगुल नदी का पानी अपर बेगुल नहर में छोड़े जाने से बेगुल नहर कचरे और सिल्ट से चोक हो गई है.

farmers-problems-increased-due-to-silt-in-the-fields
खेतों में सिल्ट आने से बढ़ी किसानों की परेशानी
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 6:49 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से सितारगंज क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां बहने वाली कैलाश और बेगुल नदी के पानी के साथ भारी मात्रा में सिल्ट आने से खेतो में भर गई है. सिंचाई विभाग द्वारा मामले में कोई कार्रवाई न करने के बाद परेशान किसानों ने खुद ही जेसीबी लगाकर बेगुन नहर में कचरे और सिल्ट को साफ करना शुरू कर दिया है. सिल्ट के कारण 20 से 25 एकड़ में फैली धान की फसल बर्बाद हो गई है.

खेतों में सिल्ट आने से बढ़ी किसानों की परेशानी


सितारगंज क्षेत्र की नदियों में भारी मात्रा में सिल्ट आने से किसान परेशान हैं. बेगुल नदी का पानी अपर बेगुल नहर में छोड़े जाने से बेगुल नहर कचरे और सिल्ट से चोक हो गई है. जिससे नहर का सारा पानी किसानों के खेतों से होकर बहने लगा है. इससे सिल्ट किसानों के खेतों में जमा हो गई है. जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने मामले की शिकायत सिंचाई विभाग से की. मगर वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद किसानों ने जेसीबी लगाकर खुद ही मोर्चा संभाल लिया है.

पढ़ें- ऋषिकेश एम्स: 24 घंटे में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

सितारगंज इलाके के बरूवाबाग से होकर शुक्ला फार्म की तरफ आने वाली अपर बेगुल नहर बरसात में आ रहे भारी पानी व कचरे की वजह से चोक हो गई है. जिससे नहर का सारा पानी किसानों के खेतों से होकर बहने लगा है. जिसके चलते स्थानीय किसानों की 20 से 25 एकड़ की पूरी फसल ही नष्ट हो गई है. आक्रोशित किसानों के अनुसार बरसात से पहले सिंचाई विभाग सभी नहरों की साफ सफाई कराता है, लेकिन इस बार नहर की सफाई नहीं की गई. जिसके कारण नहर में जमा पानी व सिल्ट उनके खेतों में आ गया.

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से सितारगंज क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां बहने वाली कैलाश और बेगुल नदी के पानी के साथ भारी मात्रा में सिल्ट आने से खेतो में भर गई है. सिंचाई विभाग द्वारा मामले में कोई कार्रवाई न करने के बाद परेशान किसानों ने खुद ही जेसीबी लगाकर बेगुन नहर में कचरे और सिल्ट को साफ करना शुरू कर दिया है. सिल्ट के कारण 20 से 25 एकड़ में फैली धान की फसल बर्बाद हो गई है.

खेतों में सिल्ट आने से बढ़ी किसानों की परेशानी


सितारगंज क्षेत्र की नदियों में भारी मात्रा में सिल्ट आने से किसान परेशान हैं. बेगुल नदी का पानी अपर बेगुल नहर में छोड़े जाने से बेगुल नहर कचरे और सिल्ट से चोक हो गई है. जिससे नहर का सारा पानी किसानों के खेतों से होकर बहने लगा है. इससे सिल्ट किसानों के खेतों में जमा हो गई है. जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने मामले की शिकायत सिंचाई विभाग से की. मगर वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद किसानों ने जेसीबी लगाकर खुद ही मोर्चा संभाल लिया है.

पढ़ें- ऋषिकेश एम्स: 24 घंटे में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

सितारगंज इलाके के बरूवाबाग से होकर शुक्ला फार्म की तरफ आने वाली अपर बेगुल नहर बरसात में आ रहे भारी पानी व कचरे की वजह से चोक हो गई है. जिससे नहर का सारा पानी किसानों के खेतों से होकर बहने लगा है. जिसके चलते स्थानीय किसानों की 20 से 25 एकड़ की पूरी फसल ही नष्ट हो गई है. आक्रोशित किसानों के अनुसार बरसात से पहले सिंचाई विभाग सभी नहरों की साफ सफाई कराता है, लेकिन इस बार नहर की सफाई नहीं की गई. जिसके कारण नहर में जमा पानी व सिल्ट उनके खेतों में आ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.