ETV Bharat / state

काशीपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉलियों संग किसानों ने किया दिल्ली कूच - काशीपुर हिंदी समाचार

काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर स्थित नवीन अनाज मंडी परिसर में सैकड़ों की तादात में किसान एकत्र हुए. वहां से वह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अपने निजी वाहनों से किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए.

Kashipur
किसानों ने किया दिल्ली का रुख
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 1:36 PM IST

काशीपुर: कृषि कानून को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच हुई कई दौर की वार्ता विफल रही. अब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषि कानूनों के विरोध में किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. किसान नेताओं के आह्वान पर जिलेभर के किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए राजधानी दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं.

ट्रैक्टर-ट्रॉलियों संग किसानों ने किया दिल्ली कूच.

काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर स्थित नवीन अनाज मंडी परिसर में सैकड़ों की तादात में किसान एकत्र हुए. वहां से किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अपने निजी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली के लिए कूच कर रहे किसान अपने साथ ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रहने और खाने का सामान भी लेकर गए हैं. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि पूरे जिले से 1,000 ट्रैक्टर और 10 हजार किसानों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. काशीपुर क्षेत्र से 500 ट्रैक्टर और 3,000 किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर, कुंभ को लेकर केंद्र जारी करेगा एसओपी

किसानों का कहना है कि कृषि कानूनों के वापस होने तक ये आंदोलन जारी रहेगा. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उधम सिंह नगर से भी किसान इस आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली का रुख कर रहे हैं. किसानों ने दिल्ली रवाना होने से पहले खटीमा गुरुद्वारे में माथा टेका और धरने के दौरान मरे किसानों के लिए अरदास की.

काशीपुर: कृषि कानून को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच हुई कई दौर की वार्ता विफल रही. अब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषि कानूनों के विरोध में किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. किसान नेताओं के आह्वान पर जिलेभर के किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए राजधानी दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं.

ट्रैक्टर-ट्रॉलियों संग किसानों ने किया दिल्ली कूच.

काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर स्थित नवीन अनाज मंडी परिसर में सैकड़ों की तादात में किसान एकत्र हुए. वहां से किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अपने निजी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली के लिए कूच कर रहे किसान अपने साथ ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रहने और खाने का सामान भी लेकर गए हैं. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि पूरे जिले से 1,000 ट्रैक्टर और 10 हजार किसानों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. काशीपुर क्षेत्र से 500 ट्रैक्टर और 3,000 किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर, कुंभ को लेकर केंद्र जारी करेगा एसओपी

किसानों का कहना है कि कृषि कानूनों के वापस होने तक ये आंदोलन जारी रहेगा. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उधम सिंह नगर से भी किसान इस आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली का रुख कर रहे हैं. किसानों ने दिल्ली रवाना होने से पहले खटीमा गुरुद्वारे में माथा टेका और धरने के दौरान मरे किसानों के लिए अरदास की.

Last Updated : Jan 23, 2021, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.