ETV Bharat / state

ओवरलोड वाहनों से परेशान किसान ने रोका रास्ता, पुलिस ने सुलझाया मामला - पत्थर गिरने से फसलें प्रभावित

सितारगंज में ओवरलोड खनन वाहनों से परेशान किसान ने खनन वाहनों को रोक दिया. किसान का कहना है कि रास्ता होने के बावजूद वाहनों के खेतों से होकर ले जाया जाता है, जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है.

overloaded mining vehicle
ओवरलोड खनन वाहन
author img

By

Published : May 1, 2022, 4:17 PM IST

खटीमा/सितारगंजः उधमसिंह नगर के सितारंगज में खनन के ओवरलोड वाहनों (overloaded mining vehicle) से परेशान किसान ने रविवार को खनन वाहनों का रास्ता रोक (Farmer stopped mining vehicles) दिया. पीड़ित किसान का कहना है कि रास्ता होने के बावजूद खनन माफिया खनन से ओवरलोड वाहनों को खेतों से लेकर जाते हैं. जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. साथ ही वाहनों से पत्थर गिरने से फसलें प्रभावित हो रही है. रास्ता रोके जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मामला शांत हुआ.

पीड़ित किसान का कहना है कि खनन में प्रयोग किए जाने वाले सैकड़ों ट्रैक्टर एवं डंपर रोज खेतों से हजारों टन उपखनिज लेकर सितारगंज स्टोन क्रशर पहुंचते हैं. जिस पर पीड़ित किसान ने सितारगंज के स्टोन क्रशर के खिलाफ जमकर हंगामा काटा और साथ ही अपने खेत के रास्ते को बंद कर वहीं खड़ा हो गया. इसके बाद खनन पट्टा स्वामियों और किसान के बीच जमकर कहासुनी हुई. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पीड़ित किसान से बात कर रास्ता खुलवाया. पीड़ित किसान ने कहा 8 से 10 स्टोन क्रशर यहां है. मैंने कई बार स्टोन क्रशर के मालिकों से शिकायत की, लेकिन उन्होंने इसका कोई समाधान नहीं निकाला.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: पेट्रोल पंप पर कहासुनी के बाद कार चालक की लाठी-डंडों से पिटाई, VIDEO वायरल

पीड़ित किसान ने कहा कि उप खनिज इन्हीं रास्तों से होकर जाता है. रास्ते के किनारे ही उसका खेत है और रोजाना लाखों टन उपखनिज यहां से स्टोन क्रशर पर पहुंचता है. रास्ता होने के बाद भी उपखनिज से भरे वाहन खेत से होकर जा रहे हैं, जिससे उसकी फसल प्रभावित हो रही है. साथ ही फसल की कटाई और बुआई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सबसे बड़ा नुकसान ये है कि उपजाऊ भूमि पथरीली होती जा रही है.

खटीमा/सितारगंजः उधमसिंह नगर के सितारंगज में खनन के ओवरलोड वाहनों (overloaded mining vehicle) से परेशान किसान ने रविवार को खनन वाहनों का रास्ता रोक (Farmer stopped mining vehicles) दिया. पीड़ित किसान का कहना है कि रास्ता होने के बावजूद खनन माफिया खनन से ओवरलोड वाहनों को खेतों से लेकर जाते हैं. जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. साथ ही वाहनों से पत्थर गिरने से फसलें प्रभावित हो रही है. रास्ता रोके जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मामला शांत हुआ.

पीड़ित किसान का कहना है कि खनन में प्रयोग किए जाने वाले सैकड़ों ट्रैक्टर एवं डंपर रोज खेतों से हजारों टन उपखनिज लेकर सितारगंज स्टोन क्रशर पहुंचते हैं. जिस पर पीड़ित किसान ने सितारगंज के स्टोन क्रशर के खिलाफ जमकर हंगामा काटा और साथ ही अपने खेत के रास्ते को बंद कर वहीं खड़ा हो गया. इसके बाद खनन पट्टा स्वामियों और किसान के बीच जमकर कहासुनी हुई. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पीड़ित किसान से बात कर रास्ता खुलवाया. पीड़ित किसान ने कहा 8 से 10 स्टोन क्रशर यहां है. मैंने कई बार स्टोन क्रशर के मालिकों से शिकायत की, लेकिन उन्होंने इसका कोई समाधान नहीं निकाला.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: पेट्रोल पंप पर कहासुनी के बाद कार चालक की लाठी-डंडों से पिटाई, VIDEO वायरल

पीड़ित किसान ने कहा कि उप खनिज इन्हीं रास्तों से होकर जाता है. रास्ते के किनारे ही उसका खेत है और रोजाना लाखों टन उपखनिज यहां से स्टोन क्रशर पर पहुंचता है. रास्ता होने के बाद भी उपखनिज से भरे वाहन खेत से होकर जा रहे हैं, जिससे उसकी फसल प्रभावित हो रही है. साथ ही फसल की कटाई और बुआई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सबसे बड़ा नुकसान ये है कि उपजाऊ भूमि पथरीली होती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.