रुद्रपुर: शहर से अपने घर जा रहा एक किसान शनिवार रात रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया. रातभर इधर-उधर तलाशने के बाद भी किसान का जब कुछ पता नहीं चला तब परिजनों ने रुद्रपुर कोतवाली में पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं देर रात किसान की बाइक, बैग और मोबाइल पुलिस को लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला. परिजनों ने जमीन-जायदाद की रंजिश के चलते काश्तकार के अपहरण की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस लापता काश्तकार की तलाश में जुटी हुई है.
बता दें कि गदरपुर के नरपतनगर खानपुर निवासी गुलशन पेशे से किसान हैं. बीते रोज वह अपनी बाइक से रुद्रपुर गए थे. रात को घर लौटने से पहले उनकी फोन पर अपने बेटे से बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि वह आधे घंटे में घर पहुंचेंगे. परिजन उनका घर पर इंतजार कर रहे थे. घंटों बाद भी नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरु की. तभी उन्हें सूचना मिली की पुलिस ने उनकी बाइक और अन्य सामान सड़क किनारे से बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को जाफरपुर रुद्रपुर के बीच स्थित यूनिटी लॉ कॉलेज के पास एक लावारिस बाइक, बैग और बैग में मोबाइल मिला है.
ये भी पढ़े: प्रदेश की पहली मानव विकास रिपोर्ट जारी, प्रति व्यक्ति आय में हरिद्वार सबसे आगे
पुलिस और परिवार वाले रात भर गुलशन की तलाश में जुटे रहे, लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल सका. आज सुबह लापता काश्तकार गुलशन के परिजन राकेश बाठला, विधायक राज कुमार ठुकराल व अन्य लोगों के साथ रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा से मिलकर शक जाहिर किया कि उनकी जमीन जायदाद को लेकर रंजिश चल रही थी. उन्होंने कहा कि उनकी गुमशुदगी के पीछे यह भी एक वजह हो सकती है. इसके अलावा उनका किसी से बैर नहीं है.