खटीमा: किसान नेता राकेश टिकैत के सितारगंज पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर राकेश टिकैत ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान परेशान हैं. चीनी मिल बंद पड़ी हैं. उत्तराखंड से लगातार पलायन हो रहा है. जनता बेरोजगार है. सरकार को इस सबसे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि देश में वोट कैसे मिलेगा इस पर कार्य हो रहा है.
सितारगंज के गुरु नानक फार्म पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का किसान नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने जिला पंचायत द्वारा बनाए जा रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के नामों से शहीद स्मारक व स्मृति द्वार का शिलान्यास किया. मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
पढ़ें-हल्द्वानी की रैली में जमकर लगे ठहाके जब PM बोले 'आपकी गाड़ी पलट रही, पुष्कर के हाथ में लगी चोट'
उन्होंने कहा कि किसान परेशान हैं. चीनी मिल बंद पड़ी हैं. उत्तराखंड से लगातार पलायन हो रहा है. जनता बेरोजगार है. सरकार को इस सबसे कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि देश में वोट कैसे मिलेगा इस पर कार्य हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है.