काशीपुरः भारतीय किसान यूनियन यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकेत और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने काशीपुर में मोहल्ला अली खां स्थित हजरत नियाज अली शाह और हजरत रहमत शाह बाबा की मजार पर चादर पोशी की. गौरव टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन की सफलता के बाद मंदिर-मस्जिद व मजारों के दर्शन किए जा रहे हैं.
काशीपुर पहुंचे भाकियू यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने पत्रकारों से कहा कि किसान आंदोलन की सफलता के लिए उन्होंने मंदिर-मस्जिद व मजार इत्यादि में किसान आंदोलन की सफलता के लिए मन्नत मांगी थी. अब जब मन्नत पूरी हो गई है तो ऐसे में वह सभी धार्मिक स्थानों के दर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का जन्मदिन, हरदा ने मिलकर दी बधाई
गौरव टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन को सभी धर्म प्रमुखों ने आशीर्वाद दिया. देश की जनता ने किसानों की जीत की दुआएं की. आंदोलन के जीत की सबसे बड़ी वजह साल भर चला आंदोलन है. इस दौरान मजार कमेटी और उत्तरांचल मुस्लिम मोर्चा के सदस्यों ने धार्मिक रस्म अदायगी के साथ गौरव टिकैत के पगड़ी बांधकर सम्मानित किया.