खटीमा: चकरपुर नॉगवनाथ निवासी शंकर दत्त भट्ट व उनके पुत्रों ने गौशाला निर्माण को लेकर दो बीघा जमीन प्रशासन को दान दिए जाने का प्रस्ताव रखा है. जिसको लेकर खटीमा तहसीलदार ने मौके पर जाकर भूमि का निरीक्षण किया. तहसीलदार व राजस्व उपनिरीक्षक ने भूमि का वर्गीकरण कर दस्तावेजों का मिलान किया.
पढ़ें: आप का उत्तराखंड में दिल्ली कार्ड, 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने की मांग
गौशाला के लिए भूमि दान करने वाले किसान का कहना है कि उनका परिवार मवेशियों को सड़कों पर घूमते हुए देखकर काफी दुखी था. सड़कों पर दुर्घटना की आशंका व खेतों पर घुसने पर प्रताड़ना का शिकार होने वाली गायों व बछड़ों को छत देने के लिए उनके परिवार ने भूमि दान देने का निर्णय लिया है. मौके पर भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार यूसुफ अली ने किसान की इस पहल की सराहना की है. साथ ही दान दी गई भूमि का निरीक्षण भी किया.