रुड़की: किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि भाजपा की सरकार गुज्जर राजनीति को खत्म करने की साजिश रच रही है. जिसके चलते गुज्जर जिला पंचायत अध्यक्षों को बिना किसी कारण परेशान किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने भाजपा के विधायक देशराज चैंपियन की ओर इशारा करते हुए कहा की एक विधायक को काफी समय से खूंटी पर टांग कर अलग थलग कर दिया गया और हमारे खिलाफ लगातार साजिश रचकर हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है.
चौधरी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर तानाशाही दिखाकर जबरन कब्जा करना चाहती है. जिसके लिए भाजपा ने झूठे आरोप लगाकर जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी को बार-बार बर्खास्त किया है.
ये भी पढ़े: वायरल वीडियो: दारोगा को नहीं किसी का डर, शादी में की जमकर हर्ष फायरिंग
साथ ही बताया कि भाजपा द्वारा जो भी आरोप सविता चौधरी पर लगाए गए हैं. उनकी कई बार जांच हो चुकी है. जिसमें हर बार सविता चौधरी निर्दोष साबित हुई है. लेकिन सरकार को सविता का निर्दोष होना रास नहीं आ रहा है. साथ ही उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सविता चौधरी गुज्जर परिवार से आती है. जिसके चलते सरकार उनके खिलाफ लगातार साजिश रच उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा की सरकार कुछ भी कर ले उन्हें देश के कानून पर भरोसा है. साथ ही कहा कि जब-जब कोई सरकार अपने वर्चस्व का नाजायज फायदा उठाती है, तो उसे जल्द ही अपनी करनी का फल भुगतान होता है.