गदरपुर: कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के कारण देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन का आज छठवां दिन है. प्रदेश सरकार सूबे के लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील कर रही है. अभी तक देखा जा रहा था कि लोग खाने-पीने का सामान लेने के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन कर दे रहे थे. अब लोगों को घर पर ही ये सामान मिल रहे हैं. गदरपुर के दिनेशपुर में दुकानदार खुद घर-घर जाकर लोगों को सामान दे रहे हैं. दरअसल प्रशासन ने इन्हें घर-घर जाकर सामान डिलीवरी का लाइसेंस दिया है. इस तरह लोग अब लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं.
इससे पहले सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक दुकानें खोली जा रही थी. लेकिन इससे बाजार में बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो रही थी. भीड़ होने से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा था. इस गंभीर समस्या को देखते ही सरकार ने होम डिलीवरी का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार ने 31 मार्च को दी जाने वाली राहत पर लगाई रोक, जनता से मांगी माफी
दुकानों पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी नीरज खैरवाल के आदेश पर नगर पंचायत दिनेशपुर सभागार के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने सब्जी और फल विक्रेताओं के साथ बैठक की. बैठक में ये निर्णय लिया गया कि स्थानीय लोगों को आवश्यक और रोजमर्रा की वस्तुएं घरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी. इससे लोग घर से बाहर नहीं निकलेंगे और लॉकडाउन का सख्ती से पालन होगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः दून मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में खून की कमी
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने बताया, कि जिलाधिकारी के निर्देश पर रोजमर्रा की वस्तुएं विक्रेता लोगों के घरों तक पहुंचा रहे हैं. लोगों को जिस वस्तु की आवश्यकता होगी वो उन्हें घर पर पहुंचाई जाएगी. उन्होंने बताया कि किराना व्यापारी, सब्जी और फल विक्रेताओं को लाइसेंस भी जारी किया गया है. वो डोर टू डोर लोगों को जरूरी वस्तुएं मुहैया करा रहे हैं.